83 वर्षीय गोल्डन बाबा ने फांसी लगाकर दी जान:, पूर्व CM दिग्विजय सिंह के थे करीबी
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में गोल्डन बाबा के नाम से चर्चित 83 वर्षीय शख्स ने गुरूवार सुबह अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ब्यावरा सिटी थाने के एसआई छत्रपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह 7 बजे सूचना मिली की खटीक मोहल्ले में 83 वर्षीय भैयालाल खटीक ने अपने ही घर के बाहर बने पोर्च में लगे टीनशेड के नीचे लोहे की एंगल से प्लास्टिक का स्टूल लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया।
गोल्डन बाबा के नाम से चर्चित
ब्यावरा शहर के खटीक मोहल्ले में रहने वाले 83 वर्षीय भैयालाल खटीक की शहर में गोल्डन बाबा के नाम से पहचान थी। वो गले में सोने की चैन और हाथों की उंगलियों में सोने की अंगुठियां पहने रहते थे।
परिवार से अलग रह रहे थे
ब्यावरा सिटी थाने के एसआई छत्रपाल सिंह ने बताया कि 83 वर्षीय बुजुर्ग भैयालाल खटीक के तीन पुत्र हैं। वो तीनों से अलग एक कमरे में रहते थे। परिवार में कुछ मनमुटाव था। अज्ञात कारणों के चलते उन्होंने रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
दिग्विजय सिंह के भी थे करीबी
भैयालाल चौधरी के पोते यक्ष चौधरी ने बताया कि उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भी काफी करीबी थे
Comments