सागर में 9 अबोध बच्चों की दर्दनाक मृत्यु प्रशासन की लापरवाही का दुष्परिणाम - सीपी मित्तल , चिकित्सा और स्वास्थ विभाग के बड़े अधिकारीयों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही करने की मांग



नई दिल्ली/भोपाल/ सागर जिले में रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में दीवार गिरने से 9 अबोध बच्चों की दर्दनाक मृत्यु के मामले को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल ने प्रशासन की लापरवाही का दुष्परिणाम ठहराया है। उन्होंने समय पर इलाज नहीं मिल पाने के लिए चिकित्सा विभाग के बड़े अधिकारीयों को भी समान रूप से दोषी ठहराए हुए उन्हें भी दंडित करने की मांग की है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने उक्त दर्दनाक घटना पर गहरा दुःख जताते हुए संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि 

यदि समय रहते उन अबोध बच्चों को तुरंत और सही इलाज व सुरक्षा मिल जाती तो इतनी बड़ी जनहानि से बचा जा सकता था। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन के साथ ही चिकित्सा और स्वास्थ विभाग के बड़े अधिकारीयों को भी जिम्मेदार ठहराते हुए उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही करने की मांग मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की है। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने आगे कहा है कि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं। लेकिन रीवा के बाद सागर में भी हुई इस घटना से सरकार को सबक लेकर बच्चो की सुरक्षा के लिए पूरे प्रदेश में गंभीर और ठोस कदम उठाते हुए जर्जर संरचनाओं को तत्काल नष्ट करने की कार्यवाही की जाना चाहिए ताकि आगे से किसी मां, बहिन या बेटी की गोद को सूनी होने से बचाया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल