AICC मैं बड़ा बदलाव ,कांग्रेस ने कई राज्यों में की सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी की नियुक्ति
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अलग-अलग राज्यों में प्रदेश प्रभारी महासचिव के साथ सचिव और संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की है। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और एमपी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी को महाराष्ट्र में सचिव नियुक्त
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बड़े पैमाने पर सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी की नियुक्ति की है. मध्य प्रदेश के लिए तीन सेक्रेटरी और एक ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाए गए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में दो सेक्रेटरी और एक ज्वाइंट सेक्रेटरी की नियुक्ति की गई है. AICC ने मध्य प्रदेश में संजय दत्त, चंदन यादव और आनंद चौधरी को प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि रणविजय सिंह को संयुक्त सचिव बनाया गया है। वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी का कांग्रेस संगठन में कद बढ़ा है। कुणाल चौधरी को महाराष्ट्र का सह प्रभारी बनाया गया है। महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होंने है। इस संबंध में कांग्रेस ने आदेश जारी कर दिया है।
इसके अलावा मध्यप्रदेश के एक और युवा नेता को कांग्रेस संगठन में जिम्मेदारी मिली है। आदिवासी नेता एवं पूर्व विधायक भूपेंद्र मरावी को गुजरात भेजा गया है। भूपेंद्र मरावी को गुजरात का सह प्रभारी बनाया गया है।
पंजाब से अलोक शर्मा व रविंद्रा दलवी के नाम शामिल हैं। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से जारी एक सूची के तहत सचिवों/संयुक्त सचिवों के रूप में संबंधित महासचिवों/ प्रभारियों के साथ संलग्न किया गया है।जारी आदेश के मुतबाकि एआईसीसी ने धीरज गुर्जर, राजेश तिवारी, ताकिर आलम, प्रदीप नरवल और नीलांशु चतुर्वेदी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया है.
Comments