स्टंटबाज BJP नेता ने सुरक्षा व्यवस्था को बताया ठेंगा , JCB के अगले हिस्से में बैठ उफनते नाले को किया पार

 


शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं। इस स्थिति में सड़क पर उतर कर कमिश्नर,आईजी, कलेक्टर, एसपी मोर्चा संभालते हुए किसी भी परिस्थिति में पुल-पुलिया, जो कि भारी वर्षा के कारण ओवरफ्लो हो रहे हैं, जान जोखिम में डालकर पार करने की हिदायत देते हुए लोगों से अपील कर रहे हैं। 

वहीं इस बीच प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए नेता जी खुद की जान जोखिम में डालकर जेसीबी में खड़े होकर ओवर फ्लो नदी को पार कर स्टंट करते हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने स्टंटबाजी का पूरा वीडियो बनवाया और नियम कानूनों को ताक में रखकर उसे सोशल मीडिया में वायरल भी करवा दिया।

दरअसल शहडोल जिले में बीती रात से बारिश का दौर जारी है, ऐसे में जिले की नदी-नाले उफान पर हैं। जिससे लोगों की जान का खतरा बना हुआ है। इस खतरे के बीच एक हैरान कर देने वाला नजारा खैरहा थाना क्षेत्र खौरहा बहरा नाला में देखने को मिला। जहां जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता जगन्नाथ शर्मा पुलिस और लोगों की मौजूदगी में खुद की जान जोखिम डालकर जेसीबी मशीन में सवार होकर उफान मार रहे नाले को पार करते स्टंट किया और खुद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  



बता दें कि कलेक्टर डॉ. केदार सिंह और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं निचले भराव वाले स्थानों का संयुक्त रूप से भ्रमण किया। इस दौरान जरूरतमंदों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात किया गया है। बावजूद इसके नेता जी ने प्रशासनिक अमले को ठेंगा दिखा जान जोखिम में डालकर जेसीबी मशीन में सवार होकर उफान मार रहे नाले को पार करते हुए खुद का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। 

वहीं इस पूरे मामले में खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह का कहना है कि उन्हें ऐसा करने से मना किया गया था ,लेकिन वो नही माने और अपने 20 साल का अनुभव बताते हुए रपटा को पार किया ,जो पूर्णतः गलत है। 

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल