मध्य प्रदेश में BJP ने राज्यसभा के लिए उतारा उम्मीदवार,केरल बीजेपी लीडर जॉर्ज कुरियन होंगे उम्मीदवार
मध्यप्रदेश में खाली हुई राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव के लिए बीजेपी ने केरल के नेता जॉर्ज कुरियन को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के आधिकारिक X हैंडल पर नाम का ऐलान भी कर दिया गया है । कुरियन मोदी कैबिनेट में मत्स्य पालन, पशुपालन-डेयरी विभाग के राज्य मंत्री हैं। कुरियन चार महीने में एमपी से राज्यसभा जाने वाले दूसरे बाहरी नेता होंगे।
बता दें, कि गुना से लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद जून में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सीट छोड़ दी थी। सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर अब जॉर्ज कुरियन राज्यसभा जाएंगे। कुरियन का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। इनका कार्यकाल दो साल का होगा।
एमपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट पर अप्रैल 2026 तक का कार्यकाल बचा हुआ है। इस सीट पर राज्यसभा के लिए कई नेताओं के नाम की चर्चा थी, उनमें गुना के पूर्व सांसद डॉ. केपी सिंह यादव भी थे।
वहीं, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, कांतदेव सिंह और प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल के नामों की चर्चा थी। पवैया और नरोत्तम मिश्रा दो साल के लिए राज्यसभा जाने के लिए राजी नहीं थे। सुरेश पचौरी ने भी इस दौड़ से खुद को अलग कर लिया था।
सूत्र बताते हैं कि केपी यादव के लिए संगठन में सहमति नहीं बन पाई। ऐसे में एमपी बीजेपी ने फैसला केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया, और केरल के खाते में एमपी की राज्यसभा सीट चली गई।
सपा ने कहा- यादव समाज मान रहा था केपी यादव को भेजेंगे
जॉर्ज कुरियन को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर सपा प्रवक्ता यश भारतीय ने X पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- यादव समाज यह मान कर चल रहा था कि बीजेपी केपी यादव को राज्यसभा भेजेगी। गुना से सिंधिया को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने और जीतने के बाद राज्यसभा सीट खाली थी।
सपा नेता ने लिखा- क्या भाजपा ने पिछड़ी जातियों को कभी सम्मान दिया है? यादव समाज के बड़े समुदाय को 29 में से एक भी सीट न देकर वंचित रखा है। भाजपा पिछड़ी जातियों को और पिछड़ा बनाने के लिए मनु स्मृति का अनुसरण करती है।
Comments