युवती ने BJP नेता पर लगाया बदसलूकी का गंभीर आरोप,‘वंदे भारत’ का उद्घाटन होते ही मचा बवाल ,कांग्रेस-आप ने बीजेपी पर बोला हमला

 


मेरठ। पहले दिन मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन में युवती से बदसलूकी का मामला सामने आया है। बदसलूकी का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर है। इसके बाद ट्रेन में जमकर हंगामा हुआ।सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह से स्थिति पर काबू पाया। पीएम मोदी ने थोड़ी देर पहले ही दिल्ली से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना किया था।इसके चलने से मेरठ और लखनऊ जाना काफी सुगम हो जाएगा। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत में लड़की से बदसलूकी के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। वहीं आसपास के लोगों ने जमकर इसका विरोध किया। हंगामा बढ़ता देख सुरक्षा गार्डों ने मौके पर पहुंच कर मामले को संभाला।



लड़की ने लगाया आरोप

लड़की ने कहा कि हम लोग जागृति विहार के रहने वाले हैं। हम भी भाजपा से जुड़े हुए हैं। स्किल इंडिया के लिए यूट्यूब चैनल चलाते हैं। मैं छोटी हाइट की लड़की हूं। लड़की ने आरोप लगाया कि मेरे साथ धक्का-मुक्की की गई। मेरे भाई को भी मारा गया। उसने कहा कि हमारे भाई को काले चश्मे वाले ने थप्पड़ मारा। लड़की के आरोपों के बाद विवाद शुरू हो गया।

लड़की के भाई ने कहा कि ट्रेन में मौजूद पुलिस ने भाजपा नेता का फेवर लिया। हमारी बहन के साथ बदसलूकी हुई है। मामले में आरपीएफ खुद प्राथमिकी दर्ज कराएगी। वंदे भारत 7 घंटे 10 मिनट में लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन में स्कूली छात्र और अन्य यात्री सफर कर रहे हैं। अब इस घटना के बाद वंदे भारत अलग ही सुर्खियों में आ गई है।


वीडियो आया सामने

लड़की से बदसलूकी का मामला सामने के बाद एक वीडियो सामने आया है। इसमें भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोगों के बीच जोरदार बहस होती दिख रही है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग ही चर्चा शुरू हो गई है। यूजर्स का कहना है कि वंदे भारत के जरिए सरकार अपनी छवि चमकाने की कोशिश कर रही है। पार्टी के कार्यकर्ता उस पर पानी फेरते दिख रहे हैं।

कांग्रेस-आप ने बीजेपी पर बोला हमला

सोशल मीडिया पर लड़की से बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने एक्स पर लड़की का वीडियो पोस्ट कर बीजेपी पर हमला बोला। कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ से लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। फिर इस ट्रेन में BJP के नेताओं ने कब्जा जमा लिया। ट्रेन में मौजूद एक महिला यात्री जब खाना लेने जा रही थी, तो BJP के नेताओं ने उससे बदसलूकी और मारपीट की। ये वीडियो BJP के चाल, चरित्र और चेहरे का गवाह है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल