एमपी बीजेपी में बगावत, मंत्रियों से किया बड़े नेता का विरोध, सीएम तक पंहुचा विरोध

 


मध्य प्रदेश के सागर में भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आई है। नगर निगम सागर की महापौर संगीता सुशील तिवारी के खिलाफ पार्टी के 32 पार्षदों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इन पार्षदों ने सागर विधायक शैलेंद्र जैन और मंत्री गोविंद राजपूत के साथ मिलकर राजधानी में विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने महापौर के वित्तीय अधिकार सीज करने की भी मांग की है।

ऊपर तक की शिकायत

महापौर की कार्यप्रणाली से खफा भाजपा के करीब 32 पार्षद और संगठन पदाधिकारियों ने सीएम मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से शिकायत की है। भाजपा सूत्रों के अनुसार मंगलवार दोपहर भाजपा पार्षद, एमआईसी सदस्य विधायक शैलेंद्र जैन और मंत्री गोविंद राजपूत के नेतृत्व मंे कैलाश विजयवर्गीय से मिले थे। अंदरखाने की खबरों पर यकीन करें तो पार्षदों ने महापौर संगीता तिवारी की कार्यप्रणाली, उनके पति व महापौर प्रतिनिधि व भाजपा नेता डॉ. सुशील तिवारी, भतीजे व फिल्म अभिनेता ऋषांक तिवारी और बेटे सूर्यांश तिवारी के निगम के कार्यों और नगर विकास के कार्यों में खुले हस्तक्षेप का विरोध जताया है।

सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा को फोन पर बताई स्थिति

भाजपा और नगर निगम सूत्रों के अनुसार पार्षदों की तरफ से विधायक शैलेंद्र जैन और मंत्री गोविंद राजपूत ने सीएम और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को फोन पर सारे मामले की जानकारी दी है। सीएम ने उन्हें लिखित में विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से शिकायत करने की बात कही।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल