एएसपी की कार में कंटेनर ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत परिवार घायल ,ग्वालियर - शिवपुरी हाईवे पर हुआ हादसा
ग्वालियर। ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर ग्वालियर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान की गाड़ी में तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। गाड़ी करीब 50 फीट दूर तक घिसटती गई। इस हादसे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के ड्राइवर अजय वासकले की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की पत्नी और बेटी को हल्की चोट लगी है।
ग्वालियर - शिवपुरी हाईवे पर अचानक उनकी कार का टायर पंचर हो गया ड्राइवर ने कार को खड़ा किया और पंचर बनाने लगा। तभी तेज रफ्तार कंटेनर आया और कार में टक्कर मार दी, इस दौरान आरक्षक अजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई एडिशनल एसपी की पत्नी और बच्चे घायल हो गए थे जिनको तत्काल अस्पताल ले जाया गया। घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र की है पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है आरक्षक अजय ग्वालियर में पदस्थ थे
सूचना मिलने पर घाटीगांव थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। अजय के शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाता गया। एएसपी के परिवार को अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। कंटेनर चालक भाग गया।।