हर घर जल योजना की डीएम ने की समीक्षा,ठेकेदार की कार्य में दिखा रुझान कम,पूरी क्षमता के साथ हो कार्य।
सुनील शर्मा
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण व महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर जल परियोजनान्तर्गत निर्माणाधीन कार्यो के अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष पर्याप्त मैन पावर एवं मशीनरी कंट्रेक्टिग एजेंसियों द्वारा नही लगाई जा रही जिस कारण कार्य की अपेक्षित गति नहीं आ पा रही है। ग्रामो में पेयजलापूर्ति हेतु पाईप लाइन बिछाने हेतु तोड़ी गई सड़को के मरम्मत कार्य अवशेष बचे ग्रामों में कंट्रेक्टिग एजेंसियों द्वारा तीव्र गति से किया जाना आवश्यक है। उक्त धीमी गति पर संबंधित एजेंसियों को फटकार लगाते हुए, प्राथमिकता पर 15 सितम्बर तक शेष सभी ग्रामों में तीव्र गति से कार्य कर लक्ष्य पूर्ण हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही अभी तक कि गई ग्रामों में रोड रेस्टोरेशन की सूची उपलब्ध कराएं और उक्त सूची के अनुसार खंड विकास अधिकारी सत्यापन कर अपनी आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने 30 सितंबर तक सभी अवर जलाशय के शेष समस्त कार्य पूर्ण करा कर जे0जे0 एम0 लोगो ओएएचटी पर लिखवाकर और जलापूर्ति शीघ्र ही प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जनपद में कार्यरत बी0जी0सी0सी0 व जी0वी0पी0आर0 एजेंसियों को शख़्त निर्देश दिया गया कि 15 सितम्बर तक यदि अवशेष कार्यों को पूर्ण करने में अपेक्षित गति एवं सुधार नही आता है तो संस्था के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जलनिगम ग्रामीण, सभी खंड विकास अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त कार्यदायी संस्था / कंट्रेक्टिग एजेंसियों के कार्यों में तेज़ी लाए जाने हेतु विभागीय सहयोग प्रदान कर निरीक्षण और सत्यापन कर मानक के अनुरूप कार्यों की गुडवत्ता सुनिश्चित कराये ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सभी खंड विकास अधिकारी सहित अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण अंचल एवं कांट्रैक्टिंग एजेंसियों के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।