अनुसूचित जाति सम्मान समारोह समिति की उज्जैन में बैठक सम्पन्न
_________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
_________________________
उज्जैन। -दिनांक 10 अगस्त 2024 शनिवार को मध्य प्रदेश जिला उज्जैन गांधीनगर सांवेर रोड अहिरवार धर्मशाला में उज्जैन संभागीय बैठक रखी गई । बैठक में आगामी 1 अक्टूबर 2024 को मध्य प्रदेश भोपाल में पूर्व सांसद एवं राज्यसभा सदस्य दादा श्री नारायण सिंह केसरी जी की जन्म शताब्दी वर्ष सम्मान समारोह को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने एवं समाज को संगठित एवं जागृत करने के मुख्य बिंदु पर चर्चा हुई । इस अवसर पर बैठक के मुख्य अतिथि दादा श्री नारायण सिंह केसरी जी, बैठक की अध्यक्षता भाजपा अजा मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सूरज केरो जी द्वारा की गई, साथ ही सफाई आयोग के अध्यक्ष गंगाराम घोंसले जी, पूर्व विधायक रोडमल राठौर जी, आयोजन संयोजक रामदास सुमन जी, बैठक संयोजक धानुक समाज मध्य प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार पिपरिया जी, नितेश खांडेकर जी, राकेश खोड़े जी ,महेश मरमट जी, विकास राज जी ,धानुक समाज उज्जैन जिला अध्यक्ष एवं बैठक व्यवस्थापक संतोष सांडिया जी, अंबु प्रसाद सांडिया जी ,विनोद वर्मा जी, शंकर सभापति जी, नाथूराम वर्मा जी, रवि सांडिया जी, जितेंद्र टिकलिया जी,धर्मवीर बरदेला जी, राकेश पटोरीया जी, प्रशांत सिकरवार जी, रितेश पवारिया जी आदि उपस्थित रहे ।