स्वतंत्रता दिवस को भव्यता एवं परम्परागत रूप से मनाए जाने के संबंध में हुई बैठक, हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सम्मिलित करते हुए भव्यता के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस - जिलाधिकारी


 सुनील शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस

जनपद रहेगा तिरंगामय, आयोजित होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का 13 से 15 अगस्त तक होगा आयोजन

जनपद जालौन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान तथा स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को मनाये जाने के संबंध में बैठक की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में परंपरागत तरीके से मनाए जाने वाले कार्यक्रमों में प्रभात फेरी, ध्वजारोहण, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम, फल वितरण कार्यक्रम, रूट मार्च, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमों के संबंध मंे समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाए जाने की निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि गत वर्ष की भांति 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सम्मिलित करते हुए परम्परागत तरीके से भव्यतापूर्ण ढंग से स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रभक्ति की भावना से मनाया जाएगा। प्रत्येक नागरिक को आवास, स्कूल, सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ ध्वज संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना है। निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाए जाने वाले झण्डों को निर्धारित समयावधि के उपरान्त पूर्ण आदरभाव एवं सम्मान के साथ उतारकर सुरक्षित रखा जाए। हर घर पर झण्डा सही तरीके से लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, कटा या फटा झण्डा किसी भी दशा में न लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि महापुरूषांे की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण सहित अन्य निर्धारित स्थलों पर कार्यक्रम किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियों को दे दी गयी है। फल वितरण कार्यक्रम जिला अस्पताल, वृद्ध आश्रम, शेल्टर होम, सहित अन्य निर्धारित स्थानों पर किया जायेगा। 

 इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हेमंत पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जेल अधीक्षक नीरज देव, संसद के प्रतिनिधि राजीव कुमार, नगर पालिका उरई अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी आदि सहित संबंधित अधिकारी व समाजसेवी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल