माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम किया निरीक्षण,तीमारदारों को दवा का वितरण केंद्र से ही हो


 सुनील शर्मा

 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस

        उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा व माधौगढ़ का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय परिसर का भ्रमण करते हुए दवा वितरण काउंटर पर फार्मासिस्ट से दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता एवं मरीजों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य केंद्र से ही दवा देने का निर्देश दिए। उन्होंने रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉक्टरो एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवाई न लिखें, यह सुनिश्चित किया जाए की दवाओं का वितरण मरीजों को निशुल्क दी जाएं। उन्होंने एमओआईसी को निर्देशित किया कि परिसर की समुचित साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रहे, मरीज व तीमारदारों से मधुर व्यवहार रखें और बेहतर उपचार करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, एमओआईसी आदि चिकित्सक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल