खाद्य मंत्री से मिला आपूर्ति अधिकारी संघ का प्रतिनिधि मंडल


 

भोपाल।प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से सोमवार को उनके निवास पर मध्यप्रदेश आपूर्ति अधिकारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। संगठन के नव निर्वाचन के बाद मध्यप्रदेश आपूर्ति अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह भदौरिया एवं संदीप भार्गव के नेतृत्व में संगठन में शामिल प्रदेशभर के आपूर्ति अधिकारियों ने सौजन्य भेंट कर खाद्य मंत्री को संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही योजनाओं के सतही क्रियान्वयन में अपनी भागीदारी दृढ़ता के साथ निभाने का आश्वासन विभागीय मंत्री  राजपूत को दिया। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी अधिकारियों को पूरी ईमानदारी और लगन से कार्य करने की बात कहते हुए सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल