जन-जन का अभियान बन गया है हर घर तिरंगा अभियान मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में मण्डीदीप में निकाली गई तिरंगा यात्रा
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हर घर तिरंगा अभियान के तहत मण्डीदीप में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप प्रारंभ किया गया हर घर तिरंगा अभियान आज जन-जन का अभियान बन गया है प्रत्येक नागरिक अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर स्वयं को गौरवान्वित करने हेतु उत्साहित है हम सभी अपने घर पर तिरंगा फहराएं और इसकी गरिमा मर्यादा का ध्यान रखे यह हमारे क्रांतिकारी शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि भी होगी मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नेतृत्व में शुरू हुई यह तिरंगा यात्रा सतलापुर जोड़ से प्रारंभ होकर मण्डीदीप के विभिन्न वार्डो में पहुंची यात्रा में सांची विधायक तथा पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा मण्डीदीप नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका राजेन्द्र अग्रवाल कलेक्टर श्री अरविंद दुबे प्रभारी एसपी श्री कमलेश कुमार श्री राकेश शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिध अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए
Comments