पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों ने दी पांच दिन आराम करने की सलाह
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने 'एक्स' अकाउंट पर दी है. दिग्विजय सिंह ने लिखा, 'मेरा COVID test पॉजिटिव आया है. मुझे 5 दिनों तक आराम करने के लिए कहा गया है. इसलिए मैं कुछ समय किसी से नहीं मिल पाउंगा. क्षमा करें. आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख्याल रखें.'
दिग्विजय सिंह पांच दिन रहेंगे आइसोलेट
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा 'मेरा COVID test पॉजिटिव आया है. मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है. इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊंगा. क्षमा करें. आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख्याल रखें.' फिलहाल कोरोना का वैसा खतरा नहीं है, लेकिन बदलते मौसम में लोगों को परेशानियां जरूर हो रही हैं.
सागर जिले का किया था दौरा
दिग्विजय सिंह रक्षाबंधन के दिन सागर जिले के दौरे पर रहे थे. उन्होंने खुरई में आने वाले बरोदिया नौनागिर गांव का दौरा किया था. जहां उन्होंने मृतक अंजना और नितिन अहिरवार की मां से राखी बंधवाई थी. मई 2024 में हुई नितिन अहिरवार की हत्या के बाद से ही यह मामला चर्चा में बना हुआ है. दिग्विजय सिंह लगातार इस मामले को उठा रहे हैं, उन्होंने नितिन की मां और अंजना को अपनी बहन भांजी कहा था. ऐसे में रक्षाबंधन के दिन वह बरोदिया नौनागिर गांव पहुंचे और उन्होंने दोनों से राखी बंधवाई थी.
एमपी में एक्टिव हैं दिग्विजय सिंह
बता दें कि दिग्विजय सिंह प्रदेश की सियासत में एक्टिव बने हुए हैं, वह लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और जबकि सरकार के खिलाफ भी मुखर नजर आ रहे हैं. हाल ही में हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में भी वह शामिल हुए थे. हालांकि कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब फिलहाल वह पांच दिन तक आइसोलेट रहेंगे