पुलिस ने बहशीपन दिखाते हुए बर्बरतापूर्ण रवैया अपनाकर शांतिपूर्ण एवं गांधीवादी तरीके से चल रहे कांग्रेस के आंदोलन को कुचलने का अनुचित कृत्य किया : अरूण यादव
इंदौर में प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेताओ व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना की जांच निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही हो: अरूण यादव
---------------------------
प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक
को ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की मांग
---------------------------
भोपाल / इन्दौर नगर निगम कार्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र (जीतू) पटवारी पर हुए लाठी चार्ज की जांच की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश के डीजीपी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, पूर्व मंत्री संज्जन सिंह वर्मा, मप्र कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक, पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सिंह, विधायक आरिफ मसूद, प्रदेश कांग्रेस विभाग एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया, महामंत्री संजय कामले, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, प्रवक्ता रवि सक्सेना, जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षद्वय प्रवीण सक्सेना और अनोखी मानसिंह पटेल आदि ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक को सौंपे गये ज्ञापन में कहा कि इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ों रूपयों के घोटाले और भारी भ्रष्टाचार के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र (जीतू) पटवारी एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में विगत 6 अगस्त को इंदौर के नगर निगम मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन था। प्रदर्शन के बाद नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन देने जीतू पटवारी सहित अन्य नेतागण एवं कार्यकर्ता जाने लगे तभी पुलिस अधिकारियों द्वारा कांग्रेस नेताओं पर वाटर कैनन की बौछार की गई और बेरिकेट्स के पीछे छुपके बैठे पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस अधिकारियों के इशारे पर प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र (जीतू) पटवारी, कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कर उन्हें घायल कर दिया। जिसके वायरल वीडियो को मीडिया द्वारा इलेक्ट्रॉनिक चेनल्स पर भी दिखाया गया व समाचार पत्रों में भी प्रमुखता से प्रकाशित हुये।
कांग्रेस नेतागणों ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि पुलिस ने किस तरह बहशीपन दिखाते हुए बर्बरतापूर्ण रवैया अपनाकर शांतिपूर्ण एवं गांधीवादी तरीके से चल रहे कांग्रेस पार्टी के आंदोलन को कुचलने का अनुचित कृत्य किया है। जिसमें सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेताओं के घायल होने के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र (जीतू) पटवारी भी घायल हुए हैं।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी को बताया कि प्रदेश में विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस पार्टी की महती जिम्मेदारी है कि वह आमजनों की मांगों को उठाते हुए भ्रष्टाचार व अन्याय रोकने एवं अनुचित करवृद्धि वापिस लेने की मांग करने का लोकतांत्रिक एवं प्रजातांत्रिक तरीके से पूर्ण अधिकार है। इंदौर में कांग्रेस पार्टी के नेतागण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में उक्त प्रदर्शन कर रहे है थे। ऐसे में पुलिस का ऐसा अनुचित एवं हिंसात्मक कृत्य जिसमें वाटर कैनन की मार, लाठीचार्ज कर डण्डों से कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीटा गया। पुलिस द्वारा किया गया यह कृत्य निंदनीय और तानाशाही का प्रमाण है।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने उक्त घटना को बेहद निंदनीय बताते हुये पुलिस महानिदेशक ज्ञापन सौपकर मांग की है कि विगत 6 अगस्त को नगर निगम इंदौर के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से किये जा रहे प्रदर्शन को अधिकारियों के इशारे पर पुलिस द्वारा बलपूर्वक कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं को रोका गया और बर्बरता से मारपीट कर घायल किया गया है। इस घटना की जांच हेतु कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाए। साथ ही भविष्य में इस तरह की पुनर्रावत्ति न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये जाये और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र (जीतू) पटवारी को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
Comments