जबलपुर में सीधी जैसा पेशाब कांड, बदमाशों ने युवक को बेरहमी से मारा और ऊपर कर दिया पेशाब

 


जबलपुर (Jabalpur News)। जबलपुर के गोरखपुर में टिफिन सेंटर संचालक का दो बदमाशों ने रास्ता रोका। उसके साथ विवाद करते हुए मारपीट की। फिर उसके ऊपर मूत्र त्याग दिया। बदमाशों की करतूत आसपास के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। फुटेज पुलिस तक पहुंचा तो आरोपितों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया। आरोपित फरार है। दूसरी ओर एक पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी का वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ। इसमें एक आरक्षक सड़क पर कुछ युवकों से विवाद कर रहा है। उन पर अपशब्दों की बौछार कर रहा है।

टिफिन का बिल लेकर पैसे लेने गया था

आर्य समाज मंदिर के पास निवासी रवि प्रजापति (40) टिफिन सेंटर का संचालक है। सोमवार को वह गोरखपुर पीपल मोहल्ला निवासी एक युवक के पास टिफिन का बिल लेकर पैसे लेने गया था। वापसी में ग्रीन भटरा और लवी भटरा ने उसे रास्ते में रोक लिया।

शराब के लिए रुपये मांग रहा था

शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर मारपीट कर दी। उस पर मूत्र त्यागा। इस बीच आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए आए। तब रवि वहां से जैसे-तैसे भागकर अपने घर पहुंचा। स्वजन के साथ बुधवार को थाने पहुंचकर शिकायत की। गोरखपुर थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने रवि की शिकायत पर ग्रीन एवं लवी भटरा के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। घटना की जांच की जा रही है।

आरक्षक की गुंडागर्दी, युवक से मारपीट की

आरोप है कि आरक्षक ने दो युवकों के साथ जबरन मारपीट की। उन्हें घायल कर दिया। जबरन पुलिस वाहन में बैठाने का प्रयास किया। कोतवाली सीएसपी ने मदनमहल थाना प्रभारी को वीडियो और आरक्षक के कृत्य की जांच के निर्देश दिए है। वीडियो में दिख रहे आरक्षक का नाम शुभम बताया जा रहा है। वह एफआरवी में तैनात था। उसे अभी एफआरवी की ड्यूटी से हटा दिया गया है।

वीडियो में नजर आ रही घटना दो दिन पूर्व

पुलिस को सूचना मिली थी कि दशमेश द्वार के पास कुछ शराब पीकर हंगामा कर रहे है। डायल 100 को मिले निर्देश पर मदनमहल थाने की एफआरवी तुरंत पहुंची। एफआरवी में आरक्षक शुभम था। वह मौके पर पहुंचते ही युवकों को अपशब्द कहने लगा। उसकी भाषा शैली पर युवकों ने आपत्ति जताई। इससे आक्रोशित आरक्षक ने युवकों को एफआरवी में बैठाने का प्रयास किया। मामले में पीड़ितों की ओर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल