ग्राम कसारी में आदर्श शिक्षक डॉ. प्रभु चौधरी की सेवानिवृत्ति पर स्वागत हुआ।
म.प्र. शासन शिक्षा विभाग के राज्यस्तरीय आदर्श शिक्षक सम्मान से 2003 में सम्मानित डॉ. प्रभु चौधरी ग्राम कसारी निवासी का महिदपुर रोड़ संकुल केन्द्र से सेवानिवृत्त होने पर ग्राम कसारी पहुंचने पर ग्रामवासियों ने पुष्पमालाओं से स्वागत कर एवं ढोल बाजो से ग्राम पंचायत भवन से देव सदन निवास तक जुलुस के रूप में पहुंचाया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह चौहान, पूर्व उपसरपंच उमरावसिंह चौहान, पूर्व सरपंच आचार्य लालसिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता ठा. रविन्द्रसिंह पंवार, श्री धीरेन्द्रसिंह चुण्डावत, अनिल पोरवाल, गेंदालाल चौधरी, उमरावसिंह, बापूलाल प्रजापत, मानसिंह हाड़ा, भंवरलाल शर्मा, मूकेश राठौर, बलवंतसिंह हाडा, धर्मेन्द्रसिंह हाडा, सुनील चौधरी, शुभम चौधरी, शिक्षक भागीरथ त्रिवेदी, कैलाश गेहलोत, शिवमंगल शर्मा, एजाजुद्दीन, अनिल चौधरी मोहनलाल चन्द्रवंशी, राजेन्द्र गंगवाल, अनवर अली खिलोरिया, कमल किशोर चौधरी, ईश्वरलाल चौहान आदि उपस्थित रहे।