डीएम एसपी के अगुवाई में निकली गई हर घर तिरंगा यात्रा,भारी संख्या में लोग शामिल


 सुनील शर्मा 

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

        उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने ’हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत आज जिला मुख्यालय पुलिस लाइन परिसर से जिला परिषद, अंबेडकर चौराहा, शहीद भगत सिंह चौराहा होते हुए टाउन हॉल तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें राष्ट्र ध्वज तिरंगे के रंग में रंगा था, और भारत माता की जय,वंदे मातरम् के नारे लगाए गए।

इस अवसर पर तिरंगा यात्रा का भव्य एवं विशाल कार्यक्रम ’सारे जहाँ से अच्छा हिन्दूस्तान हमारा’ जैसे सुमधुर गीत तथा ’भारत माता की जय’, ’वंदे मातरम्’ जैसे नारों से देश भक्ति वातावरण से साराबोर हो गया था। जिला मुख्यालय में आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, एनसीसी कैडिट, स्काउड गाइड के जवान, सफाई कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों की उपस्थिति से कार्यक्रम देश भक्ति के रंग में पूरी तरह से रंग गया था। इस विशाल तिरंगा यात्रा का शहरवासियों ने भी आत्मीय स्वागत किया। तिरंगा यात्रा में चल रहे लोगों पर नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज से लेकर 15 अगस्त तक विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन, पुलिस व स्वयंसेवी संगठनों आदि द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, इसी के तहत आज विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, इस तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को स्वतंत्रता अपने देश को कैसे मिली उसको लेकर आत्मसात कराया गया। उन्होंने कहा कि लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हो, साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर देश को आजादी दिलाई उनके बलिदानों को कभी भी बुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत समस्त जनपदवासी अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, होमगार्ड कमांडेंट राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद आदि सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी स्वयंसेवी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल