प्रांतीय कुशवाहा समाज संगठन ने ध्वजारोहण कर सामाजिक बैठक की
_________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
_________________________
भोपाल। प्रांतीय कुशवाहा समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र कुशवाहा एवं पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेकेंड स्टाप तुलसी नगर भोपाल में कुशवाहा समाज भवन में राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराया। तथा राष्ट्रीय गीत गाकर देश की आजादी के अमर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर प्रांतीय कुशवाहा समाज के सामाजिक नागरिकों की उपस्थिति व संगठन के पदाधिकारियों की मुख्य रूप से थी। झंडा वंदन के बाद सामाजिक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह कुशवाहा एवं पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने सभी सामाजिक लोगों को बताया कि यह कार्यलय कुशवाहा समाज का है। जहां पर सामाजिक गतिविधियां होनी चाहिए, लेकिन कुछ लोग व्यक्ति विशेष अपने निजी उपयोग में ले रहे। जबकि यहां पर समाज के ही कार्यक्रम होना चाहिए। अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह कार्यलय प्रांतीय कुशवाहा समाज के नाम प्रशासन द्वारा पुनः संगठन के नाम कर दिया गया है। तथा भवन की शासकीय राशि भी जमा की जा चुकी है।
कुशवाहा समाज की बैठक में सर्वे सम्मति से निर्णय लिया गया कि जो भी लोग इस भवन में गैरकानूनी तरीके से रह रहे और कुछ व्यवसायी काम कर अपना निजी स्वार्थ की पूर्ति कर रहे है। उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। तथा भवन से अवैध कब्जा हटवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में सभी को चाय नास्ता करा कर राष्ट्र हित व समाज हितों में काम करने का संकल्प लिया गया।
Comments