बम बम भोले के नारे के साथ निकाली भव्य कावड़ यात्रा
शिवराज सिंह राजपुत सीहोर
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
जिले के रेहटी क्षेत्र के बाबरी गांव में निकाली भव्य कावड़ यात्रा।
बाबरी गांव में हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य कावड़ यात्रा निकाल जादोनी परिवार की ओर से जिसमें बड़ी तादात में श्रद्धालु शामिल हुए कावड़ यात्रा नर्मदा तट स्थित बाबरेश्वर महादेव मंदिर के पास से जल भरकर रमगड़ा महादेव मंदिर लाया गया जहां पर डीजे ढोल धमाकों के साथ भव्य पाल की सजा कर कावड़ यात्रा रामगढ़ पहुंची जगह-जगह कावड़ियों का स्वागत हुआ वही बाबरी के जादोनी परिवार हर वर्ष ही इसी तरह कावड़ यात्रा निकालते हैं। जिसको लेकर सतीश जादोनी ने कहा कि हर वर्ष की तरह भी इस वर्ष भी हर्षो उलाष के साथ कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। भगवान शिव के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा रामगढ़ मंदिर पहुंच रही है जिसमें भगवान का जलाभिषेक किया गया।
इस मौके पर शांतिलाल जादोनि सतीश जादोनी एवं समस्त परिवार सहित आसपास के क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
Comments