घर का सपना दिखाकर कॉलोनाइजर ने की धोखाधड़ी न प्लॉट मिला न पैसा



रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे हुए रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत लगातार कॉलोनाइजरों द्वारा प्लांट संचालकों के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें मंडीदीप निवासी अर्पित नेमा द्वारा डीजी रियलिटी एंड डवलपर्स के द्वारा बिशन खेड़ा के पास काटी गई डायमंड मेट्रो सिटी कॉलोनी में 2014 में प्लॉट खरीदा जिसका उनके द्वारा 195000 दे दिया इसके बाद भी जब कॉलोनी में डायवर्सन और टीएइसीपी विकास अनुमति और डायवर्सन की जानकारी मांगने पर आनाकानी की गई तो प्लॉट संचालक अर्पित नेमा ने पैसा देने से मना कर दिया गया कि आपके द्वारा सड़क पानी बिजली पार्क गार्डन की सुविधा देने की बात की गई थी पर 1 लाख 95000 हजार रुपए देने के बाद आज भी कोई भी सुविधा कॉलोनी में नहीं है और ना ही आपके द्वारा मुझे टीएइसीपी और डायवर्सन की जानकारी दी जा रही है लगभग 10 वर्ष जाने पर अर्पित नेमा को आज दिनांक तक ना ही प्लॉट मिला और ना ही पैसा डायमंड मेट्रो सिटी के संचालक अनिल गोलाइत द्वारा प्लांट संचालकों के साथ धोखाधड़ी का यह दूसरा मामला सामने आया है जिसमें पैसा देने के बाद भी ना प्लांट संचालकों को प्लांट मिला और ना ही पैसा वही किसान से किये गए एग्रीमेंट में दिए गए चेक भी बाउंस हो गए हैं वही अर्पित नेमा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनिल गोलाईत द्वारा बताया गया था कि बड़े-बड़े अधिकारियों द्वारा इस कॉलोनी में प्लाट खरीदे गए है पर यह सब झूठे वादे किये गए थे घर का सपना दिखाकर हमारे अरमानों को चकनाचूर किया है वही हमारे साथ धोखाधड़ी की गई इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले कॉलोनाइजर अनिल गोलाईत के खिलाफ प्रशासन को उचित कार्रवाई करनी चाहिए मेरे द्वारा जल्द ही मुख्यमंत्री रायसेन कलेक्टर और रायसेन पुलिस अधीक्षक महोदय को शिकायती दे आवेदन देकर मेरा दिया हुआ पैसा दिलाने और उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी वहीं आने वाली खबरों पीड़ित प्लांट खरीदारों के साथ हुई धोखाधड़ी का करेंगे बड़ा खुलासा

इनका कहना है 

मेरे साथ कॉलोनाइजर अनिल गोलाइत द्वारा धोखाधड़ी की गई है 10 साल पहले 2014 में प्लॉट खरीदा और 1 लाख 95 हजार देने के बाद भी न प्लॉट मिला न पैसा मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है मेरे द्वारा *घर का सपना दिखाकर कॉलोनाइजर ने की धोखाधड़ी*

रायसेन (म.प्र)

संपादक-राहुल बैरागी

*मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे हुए रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत लगातार कॉलोनाइजरों द्वारा प्लांट संचालकों के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें मंडीदीप निवासी अर्पित नेमा द्वारा डीजी रियलिटी एंड डवलपर्स के द्वारा बिशन खेड़ा के पास काटी गई डायमंड मेट्रो सिटी कॉलोनी में 2014 में प्लॉट खरीदा जिसका उनके द्वारा 195000 दे दिया इसके बाद भी जब कॉलोनी में डायवर्सन और टीएइसीपी विकास अनुमति और डायवर्सन की जानकारी मांगने पर आनाकानी की गई तो प्लॉट संचालक अर्पित नेमा ने पैसा देने से मना कर दिया गया कि आपके द्वारा सड़क पानी बिजली पार्क गार्डन की सुविधा देने की बात की गई थी पर 1 लाख 95000 हजार रुपए देने के बाद आज भी कोई भी सुविधा कॉलोनी में नहीं है और ना ही आपके द्वारा मुझे टी एन सी पी और डायवर्सन की जानकारी दी जा रही है। लगभग 10 वर्ष जाने पर अर्पित नेमा को आज दिनांक तक ना ही प्लॉट मिला और ना ही पैसा डायमंड मेट्रो सिटी के संचालक अनिल गोलाइत द्वारा प्लांट संचालकों के साथ धोखाधड़ी का यह दूसरा मामला सामने आया है जिसमें पैसा देने के बाद भी ना प्लांट संचालकों को प्लांट मिला और ना ही पैसा वही किसान से किये गए एग्रीमेंट में दिए गए चेक भी बाउंस हो गए हैं वही अर्पित नेमा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनिल गोलाईत द्वारा बताया गया था कि बड़े-बड़े अधिकारियों द्वारा इस कॉलोनी में प्लाट खरीदे गए है पर यह सब झूठे वादे किये गए थे घर का सपना दिखाकर हमारे अरमानों को चकनाचूर किया है वही हमारे साथ धोखाधड़ी की गई इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले कॉलोनाइजर अनिल गोलाईत के खिलाफ प्रशासन को उचित कार्रवाई करनी चाहिए मेरे द्वारा जल्द ही मुख्यमंत्री रायसेन कलेक्टर और रायसेन पुलिस अधीक्षक महोदय को शिकायती दे आवेदन देकर मेरा दिया हुआ पैसा दिलाने और उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी वहीं आने वाली खबरों पीड़ित प्लांट खरीदारों के साथ हुई धोखाधड़ी का करेंगे बड़ा खुलासा

इनका कहना है 

कॉलोनाइजर अनिल गोलाइत द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी की है 1 लाख 95 हजार देने के बाद भी न प्लॉट मिला और न ही पैसा 10 साल होने को है।अब मेरे द्वारा मुख्यमंत्री ,रायसेन कलेक्टर रायसेन पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की जायेगी 

अर्पित नेमा

प्लॉट खरीदार

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल