राहुल गांधी के बयान पर सिंधिया का तंज ,पहले अपना गिरेबान झांककर देखें…

 


ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 2 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने ग्वालियर के एयरपोर्ट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मोदी सरकार ने बीते कुछ दिनों में ग्वालियर को एक हजार करोड़ से ज्यादा के विकासकार्य की सौगात दी है. पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने 8 राष्ट्रीय हाई स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी. इनमें ग्वालियर से आगरा के बीच 6 लेन हाई स्पीड कॉरिडोर भी शामिल है. इस एक्‍सप्रेसवे का निर्माण मौजूदा ग्वालियर-आगरा नेशनल हाइवे से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर होगा. इसके बनने के बाद आगरा से ग्‍वालियर की दूरी मौजूदा 121 किलोमीटर से घटकर 88.4 किलोमीटर रह जाएगी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आगरा-ग्‍वालियर हाइवे से अभी दोनों शहरों के बीच का सफर ढाई घंटे में पूरा होता है. आगरा-ग्‍वालियर हाई स्‍पीड रोड कॉरिडोर बन जाने से यह सफर केवल एक घंटे का ही रह जाएगा. ग्वालियर चंबल संभाग में रीजनल इन्वेस्टर सबमिट होने जा रही है. इससे नए उद्योग आएंगे. सीएम मोहन यादव ने डेट और आने की स्वीकृति दे दी है. इसके साथ सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर चंबल के जन जन की तरफ से PM मोदी को धन्यवाद. पीएम के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार, जनता के प्यार को ब्याज समेत चुकाने की कोशिश करेंगे.

वही राहुल गांधी के ED के छापे की आशंका वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये लोग बहकाने की राजनीति कर रहे हैं. देश को नकारात्मक सोच से भटका रहे हैं. कांग्रेसी भाई भाई को लड़ाने का काम करते हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी की हालत देश में खराब हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी दूसरे पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांके.

वहीं सिंधिया के कार्यक्रम का शेड्यूल जो जारी हुआ था उसमें एक खास बात देखने को यह मिला कि उनके दो दिवसीय दौरे में ग्वालियर शहर के विकास कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा थी. इसमें लिखा गया था की ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में स्थानीय सांसद भारत सिंह कुशवाह मौजूद नहीं रहेंगे. सांसद भारत सिंह कुशवाह को साथ रहने के लिए कहा था, लेकिन वह अपनी पूर्व निर्धारित व्यवस्ता के कारण शामिल नहीं हो पा रहे हैं.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल