भयहरण नाथ धाम के विकास व कुंभ मेला से जोड़ने हेतु संरक्षक पूर्व एम एल सी निर्मला पासवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से की मुलाकात
सुनील त्रिपाठी प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस
पूर्व विधान परिषद सदस्य व भय हरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान की संरक्षक निर्मला पासवान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। साथ ही प्रसिद्ध पांडव कालीन बाबा भयहरण नाथ धाम के प्राकृतिक, भौगोलिक व पर्यटन विकास हेतु संस्था की ओर से मांग पत्र सौंपा।
यह जानकारी देते हुए धाम के महासचिव समाज शेखर ने बताया की आज सुबह 11 बजे संरक्षक पूर्व एम एल सी निर्मला पासवान ने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर धाम के समग्र विकास के साथ कुंभ मेले से भी धाम को जोड़ने हेतु प्रबन्ध समिति की ओर से आग्रह पत्र देकर अनुरोध किया। मुख्यमंत्री जी ने भरोसा दिलाया है की धाम के विकास में कोई कमी नही होगी। साथ ही कुंभ से भी जोड़ने का आश्वासन दिया है।
मुख्य पुजारी भोला नाथ तिवारी, अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल, कार्यवाहक अध्यक्ष लाल जी सिंह, उपाध्यक्ष बबन सिंह, उमाकांत पांडेय, पी बी सिंह, डॉ अमर बहादुर सिंह व राजीव नयन मिश्र तथा कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र सहित प्रबन्ध समिति, मंदिर व मेला व्यवस्था समिति के सदस्यों व संरक्षक मंडल ने खुशी जाहिर की है।
Comments