जिलाधिकारी ने पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सुनील शर्मा
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए समस्त उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
उरई । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा पूर्ण शुचिता एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए आज जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने छत्रसाल इंटर कॉलेज जालौन, आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज सर्वोदय इंटर कॉलेज गांधी इंटर कॉलेज दयानंद वैदिक कॉलेज, राजकीय मेडिकल कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाचार्य कक्ष में बने कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे की पोज़ीशन को भी देखा। उन्होंने निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम, कक्षाओं एवं परिसर में साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को दो दो पालियों में सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो और सुलभ तरीके से अपनी परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, सीओ उमेश कुमार पाण्डेय, डीआईओएस राजकुमार पंडित, उप जिलाधिकारी जालौन अतुल कुमार, केंद्र व्यवस्थापक आदि मौजूद रहे।
Comments