धमाके से छत गिरने से मां,बेटे की मौत पिता व पुत्री गंभीर रूप से घायल
सुनील शर्मा
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
जालौन के कोंच तहसील के ग्राम मेहलुआ में रविवार की सुबह काल बनकर परिवार के ऊपर आई । गैस रिसाव के कारण सिलेंडर फटने से हुए धमाके ने पूरे घर को हिला दिया साथ ही जिस कमरे में परिवार सो रहा था उसी कमरे की छत भरभरा कर गिर गई जिससे अखिलेश 32 वर्ष पुत्र अवधेश,मोहिनी 30 वर्ष पत्नी अखिलेश अदिति 12 वर्ष पुत्री तथा पुत्र देव 6 वर्ष मलबे में दबे रह गए जब छत गिरने की आवाज परिजनों एवं पड़ोसियों को हुई तो वे सभी दौड़े और बचाव कार्य में जुट गए मलबे में दबे अखिलेश व उसके परिवार को बाहर निकाला लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी अखिलेश की पत्नी मोहिनी व पुत्र देव की मृत्यु हो चुकी थी अखिलेश ब उसका पुत्र बुरी तरह जख्मी था जिनको स्वास्थ्य केंद्र कोंच लाया गया गंभीर हालत देख कर दोनो को झांसी रिफर कर दिया । उधर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा का कहना है कि अखिलेश का परिवार की छत का लेंटर गिरने से दब गए जिसके चलते मोहिनी व उसकी पुत्र देव की मौके पर ही मृत्यु हो गई साथ ही गंभीर रूप से घायल अखिलेश व उसकी पुत्री का इलाज चल रहा है पुलिस घटना के कारण की जांच कर रही है । जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार अपर जिलाधिकारी संजय कुमार में मौके पर जाकर गहनता से मकान का निरीक्षण किया ।