दिल्ली की डीटीसी बस में दिखे राहुल गांधी, , प्रियंका बोलीं- उनके 'मन की बात' सुनना जरूरी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (28 अगस्त 2024) को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस में यात्रा की. उन्होंने बस चालकों और मार्शलों से जुड़े मुद्दों के बारे में जानकारी हासिल की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दक्षिणी दिल्ली के सरोजिनी नगर बस डिपो के निकट बस चालकों और मार्शलों से बातचीत की.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने व्हाट्सऐप चैनल पर साझा करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली में ड्राइवर और कंडक्टर भाइयों और बस मार्शलों के साथ मुलाकात और चर्चा हुई. फिर डीटीसी बस में एक मज़ेदार यात्रा. अपनों के साथ, उनके मुद्दों पे बात!’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी की इस बस यात्रा की तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए कहा, ‘‘जनता की सेवा में हजारों बसों वाला परिवहन निगम चलाने वाले ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल का घर कैसे चलता है? महंगाई, बच्चों की बढ़ती फीस, वेतन और पेंशन की टेंशन के बीच उनका जीवन कैसे चलता है? देश में करोड़ों ऐसी आवाजें हैं, जो भयावह आर्थिक असुरक्षा में जीने को मजबूर हैं. उनके मन की बात सुनना जरूरी है.’’
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी लगातार उन्हें सुन रहे हैं और उनके लिए न्याय की आवाज बुलंद कर रहे हैं. आज उन्होंने डीटीसी की बस में यात्रा की और ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल से मुलाकात कर उनकी समस्याएं साझा कीं.’’
इसी महीने राहुल गांधी ने कैब में यात्रा कर उसके ड्राइवर से काम के बारे में चर्चा की. इसके बाद उन्होंने उस कैब ड्राइवर के परिवार वालों से भी मुलाकात की थी. उन्होंने इस सफर का पूरा वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया था.