अयोध्या: अस्पताल जाकर रेप पीड़िता के परिवार को धमकाया, सपा नेताओं पर केस, बुलडोजर एक्शन ,संबंधित थाने के प्रभारी और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या की पीड़ित नाबालिग लड़की की मां से मुलाकात की। इसके बाद प्रशासन एक्शन में आ गया और संबंधित थाने के प्रभारी और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया
अयोध्या: भदरसा कांड मामले में आरोपी मोईन की बेकरी ढहाने के लिए बुलडोजर मौके पर पहुंच गया है. वहीं इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि इन्होंने परिजनों पर सुलह करने का दबाव बनाया था. पीड़ित परिवार की ओर से दी गई तहरीर पर अयोध्या नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है.
आरोपी की सपा नेता और भदरसा नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक साथी के साथ शुक्रवार की रात 11:00 बजे जिला अस्पताल पीड़िता से मिलने के बहाने पहुंचे और मामले पर सुलह करने का दबाव बनाने लगे. बात न बनने के बाद तीनों भड़क उठे और पिता के परिजनों को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी भी दे दी.इस मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को दी. परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर तीन नेताओं पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कोतवाली प्रभारी अश्वनी पांडे के मुताबिक, परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
जानिए क्या था पूरा मामला:12 वर्षीय पीड़ित किशोरी चार बहनों में सबसे छोटी है. भाई महज 6 वर्ष का है. पिता की मृत्यु दो साल पहले ही हो चुकी है. घर का गुजारा उसकी मां और बहनों के द्वारा मजदूरी से मिले पैसे से चलता है. पीड़ित किशोरी भी ढाई माह पूर्व मजदूरी पर दूसरे के खेत में धान लगा कर लौट रही थी. इस दौरान बेकरी में काम करने वाला राजू उसके पास आया. उसने किशोरी से कहा चलो तुम्हे बेकरी मालिक मोईद खान बुला रहे है. जब वह बेकरी पहुंची, तो मोईद खान ने जबरन उसके साथ बलात्कार किया.
आरोप है, कि जब मोईद खान बलात्कार कर रहा था, तब उसके मोबाइल से राजू वीडियो बना रहा था. इसके बाद राजू ने भी किशोरी से बलात्कार किया. किशोरी को वीडियो दिखाते हुए, दोनों ने किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद ये सिलसिला आम हो गया. लगातार पीड़िता के साथ यह दोनों धमकी देकर बलात्कार करते रहे.आरोपियों में से मोईद खान मदरसा में समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष है इसलिए, लड़की उसके रसूख से डर गई. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब किशोरी के पेट में दर्द होने लगा. परिजन जब किशोरी को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे. तब डॉक्टर ने किशोरी को दो माह से गर्भवती होने की बात बताई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. तब जाकर इस मामले में कार्रवाई होने लगी. वहीं, इस मामले में आरोपी मोईन की बेकरी ढहाने के लिए शनिवार को बुलडोजर पहुंच गया. बुलडोजर ने बेकरी ढहानी शुरू कर दी है.