टाइगर अभी जिंदा है..!राज्यसभा की आस टूटने के बाद पहली बार केपी यादव ने भरे मंच से दिया बयान
गुना लोकसभा सीट पर 2019 में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले भाजपा नेता और पूर्व सांसद केपी यादव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने अशोक नगर जिले में एक सभा के दौरान दिए बयान से कई सियासी चर्चाओं को हवा दे दी है. अशोक नगर से भाजपा के पूर्व सांसद डॉक्टर केपी यादव मंच से बोले 'टाईगर अभी जिंदा है...' अब डॉक्टर केपी यादव के बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
‘चिंता मत करो टाइगर अभी जिंदा है..’
पूर्व सांसद केपी यादव जन्माष्टमी के मौके पर अशोकनगर के मुंगावली में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंच से पहली बार अपना दर्द बयां किया। उन्होंने मंच से कहा कि कुछ लोग मुझे देखकर कुछ कह नहीं रहे हैं लेकिन उनकी आंखों और चेहरे की उदासी साफ नजर आ रही है। लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं आप लोग चिंता न करें..बंसी वाले पर भरोसा रखें..टाइगर अभी जिंदा है..।
बताया जा रहा है कि केपी यादव को भी इसकी जानकारी थी. बीजेपी नेताओं का यह भी कहना है कि पार्टी केपी यादव को यूं ही दरकिनार नहीं करेगी. उनके लिए कुछ न कुछ जरूर सोचा गया होगा. बता दें केपी यादव का अभी तक राजनैतिक सफर बेहद दिलचस्प रहा है. वह कांग्रेस में थे और ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफी करीबी भी थे. टिकट न मिलने पर उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और बीजेपी में आ गए.
गौरतलब है कि अमित शाह ने पूर्व गुना सांसद केपी यादव को लेकर ये बयान तीन महीने पहले लोकसभा चुनाव के दौरान दिया था… दरअसल उस वक्त गुना लोकसभा सीट पर बीजेपी ने तत्कालीन मौजूदा सांसद के पी यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में उतारा था…