अधिवक्ता कल्याण कोष से स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आधा दर्जन आश्रितों को पांच पांच लाख की डीएम ने सौंपी चेक
सुनील शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
उरई । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए स्मृति शेष अधिवक्तागण के आश्रितों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन, लखनऊ में आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जिसका संजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी के माध्यम से देखा गया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार व अपर जिला न्यायाधीश पारुल पवार ने दिवंगत अधिवक्ता देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव की पत्नी पुष्पा श्रीवास्तव, श्याम नारायण निगम की पत्नी संतोष निगम, संतोष कुमार त्रिवेदी की पत्नी विमला देवी, जगदीश सहाय की पत्नी राजाबेटी, अनिल कुमार पुरवार की पत्नी अंजना पुरवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 5-5लाख रुपए की धनराशि वितरण का प्रमाण पत्र देकर आर्थिक सहायता प्रदान की और परिवार के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा यह कहा गया कि समाज में अधिवक्ताओं का बहुत ही प्रमुख स्थान है, कानून सवके लिये एक है अधिवक्ता न्यूनतम संसाधनों में तथा काफी विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य करते हैं वह न्यायिक व्यवस्था में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करते हैं मुख्यमंत्री द्वारा स्मृति शेष 05 अधिवक्ताओं के परिजनों को परिवार आर्थिक सहायता के रूप में पांच पांच लाख रुपए की धनराशि दी गई है, जो ऑनलाइन उनके खाते में भेजी गई है। इस अवसर पर दिवंगत अधिवक्ताओं को स्मरण एवं नमन किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त कार्यक्रम में संजय कुमार,जेडीसी क्रिमिनल राम लखन, जिला बार संघ अध्यक्ष ग्रीश श्रीवास्तव, महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह, शासकीय अधिवक्तागण तथा बार के सदस्य आदि उपस्थित रहे ।
Comments