पापा, अब मैं और नहीं जी सकती..., इंदौर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पुणे में छठे माले से कूद कर दी जान
Indore News : मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर की रहने वाली शादी के बाद महाराष्ट्र के पुणे में रह रही महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बिल्डिंग की छठी फ्लोर से कूदकर आत्महत्या की है। खबर के मुताबिक, केसरीनंदन नाम के शख्स से 4 महीने पहले शादी करके इंदौर से पुणे रहने पहुंची खुशबू जमीदार के ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। मृतका के परिजन का आरोप है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर ही उसने अपना जीवन ख़त्म किया है।
बताया जा रहा है कि खुशबू के ससुराल वाले उसे शादी के बाद से ही परेशान करने लगे थे। वो रोज़ खुशबू को छोटी-छोटी चीज़ों के लिए ताने मारा करते थे, जिन्हें सॉफ्टवेयर इंजीनियर खुशबू सहन नहीं कर पा रही थी। इसी के चलतेमौका पाकर वो अपने फ्लैट से बाहर निकली और छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। बता दें कि, खुशबू एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की कंपनी में काम किया करती थी और वह केसरीनंदन एवं उसके माता-पिता जो मूलतः बिहार के है, के साथ पुणे के कोहिनूर सफायर में रहती थी।
घरवालों को मैसेज पर बताई थी आपबीती
मिली जानकारी के अनुसार, खुश्बू का एक भाई पुणे के अस्पताल में डॉक्टर है जिसे उसने अपने साथ हुई प्रताड़ना के बारे में बताया था। यही नहीं, खुशबू ने अपने माता पिता को आत्महत्या करने से पहले मेसेज भी किया था। महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि ‘उसका पति और उसके सास-ससुर उसके साथ मारपीट करते हैं। उसे बिना खाना दिए 3 दिनों से एक कमरे में बंद रखा है। यही नहीं, ससुराल वालों से उसे फल भी खाने नहीं दिया जिसे वह चुपके से खाने की कोशिश कर रही थी। खुशबू ने मैसेज में लिखा की अब वह इस प्रताड़ना से तंग आ चुकी है और वो अपनी जान देने जा रही है।
शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे के बाद खुशबू के परिजनों ने खुशबू के सास-ससुर और उसके पति की शिकायत पुलिस को की है। परिजन के अनुसार, मृतका के शरीर, मुख्य तौर पर उसके हाथ-पैर पर मारने-पीटने के निशान मिले हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Comments