बीजेपी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले जहरीले सापों की तरह’…इस दिग्गज नेता ने दिया विवादित बयान
एमपी में आदिवासी दिवस को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। कांग्रेस के नेता आज 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मना रहे हैं और सरकार द्वारा 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित ना किये जाने पर एमपी की भाजपा सरकार को घेर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहरीले सांप की तरह हो गई है। प्रदेश में मोहन यादव की सरकार आदिवासियों को डंसना चाहती है। भाजपा के लोगों की मानसिकता जहरीली हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांप सी मानसिकता भाजपा नेताओं की है। इससे हम सभी को बचाएंगे तथा उनके सम्मान की लड़ाई को जारी रखेंगे। यह आदिवासियों का अपमान है कांग्रेस इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी।
धार जिले के टांडा में आदिवासी दिवस पर आयोजित रैली में शामिल होने से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीडिया से चर्चा में कहा- विश्व आदिवासी दिवस पर मैं देश और प्रदेश के आदिवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। लेकिन भाजपा आदिवासियों का दमन कर रही है। आदिवासी दिवस पर छुट्टी नहीं की गई। शासन प्रशासन को कह रखा है कि आप ऐसे कार्यक्रम में न जाएं...क्या भाजपा आदिवासियों को देश की मुख्य धारा में नहीं लाना चाहती? भाजपा जहरीले सांप की तरह आदिवासियों को डस रही है।"
होली, राखी मुहर्रम की छुट्टी तो आदिवासी दिवस पर अवकाश क्यों नहीं
उमंग सिंघार ने कहा- ये कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं हैं। भाजपा जिस तरह से विश्व आदिवासी दिवस का विरोध कर रही है। आप जब हर समाज को छुट्टी दे सकते हैं चाहे होली हो, दीवाली हो, राखी हो या मुहर्रम हो। तो विश्व में आदिवासी मनाया जा रहा तो मप्र सरकार को क्या परेशानी है। मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा जहरीले सांप पाए जाते हैं भाजपा उसी जहरीले सांप की तरह हो गई है आदिवासियों को ड़सने के लिए। ये आदिवासियों का अपमान है। और आदिवासियों का ये अपमान हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Comments