जालौन के जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
सुनील शर्मा
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
उरई । उत्तर प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 जिलाधिकारियों को राजस्व परिषद के चेयरमैन IAS Dr.रजनीश दुबे द्वारा सम्मानित करेगा
यह सभी कलेक्टर ने प्रदेश में ई_खतौनी घरौनी बनाने का काम अपने ज़िले में सरकार के दिये गये निर्धारित समय मे पूरा कर लिया है । जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने राजस्व परिषद द्वारा निर्धारित समय के अंदर ई खतौनी तथा घरौनी के कार्य को समय के पूर्ण किया गया जिसके चलते राजस्व परिषद के चेयरमैन डॉक्टर रजनीश दुबे ने साथ जिलों के जिलाधिकारियों को सम्मानित करने के लिए चयन किया गया था जिसमे जालौन के जिलाधिकारी शामिल है इसके साथ साथ जालौन में अस्थाई गौशालाओं की निगरानी घर पर रहते हुए हो सके इसके लिए सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाकर बेजुबानों को सहारा दिया जिसकी तारीफ आयुक्त से लेकर खुद डॉ रजनीश दुबे ने की थी ।
IAS मनीष बंसल DM सहारनपुर
IAS जोगेंद्र सिंह DM रामपुर
IAS कृतिका ज्योत्सना DM सुल्तानपुर
IAS राजेश कुमार पांडे DM जालौन
IAS भानु चंद्र गोस्वामी DM आगरा
IAS प्रियंका निरंजन DM मिर्जापुर
IAS गौरांग राठी DM उन्नाव शामिल है