लगातार हो रही बारिश से फिर हुआ जनजीवन अस्तव्यस्त
अरुण कुमार शेंडे
Prakhar news views express
रायसेन जिले भर में वह सांची के ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन निकलते ही बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो चुका है लगातार हो रही बारिश से जहाँ किसानों को राहत मिल गई वहीं दूसरी ओर एक बार फिर जनजीवन अस्तव्यस्त दिखाई देने लगा है जगह जगह गढ्ढो मे पानी भर गया तथा सडकों का नजारा भी बाढ जैसा दिखाई देने लगा है जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन गुजरते ही एक बार फिर बारिश का दौर शुरु हो गया है शुक्रवार शाम से हुई भारी बारिश का दौर लगातार जारी है इस बारिश से किसानों को तो राहत मिल गई है वहीं दूसरी ओर भारी बारिश बादलो की तेज गडगडाहट बिजली की तेज चमक के साथ भारी बारिश हो रही है इस भारी बारिश से नदी नालों मे फिर उफान आ गया है तथा इसी क्रम मे हलाली डेम मे भी जलभराव पूरा होने से पुनः हलाली के गेट खोलना पडे हैं तथा तीन गेट खोलकर डेम के पानी कम करना पड रहा है इसके साथ ही मदागन तालाब लबालब होने से स्तूप मार्ग अस्पताल के सामने जलमग्न जैसे हालात बन चुके है स्तूप रोड पर लगभग डेढ़ फिट पानी होने तथा अस्पताल परिसर मे भी पानी भरने लगा है जिससे अस्पताल मे पहुचने दिक्कत खडी हो रही है यही हाल रामलीला सडक़ जो वार्ड न 15-5 रोड से नगर की लगभग आधी आबादी का आना जाना रहता हैं डेढ़ से दो फिट पानी से होकर गुजरने मजबूर हो रहे हैं अन्य क्षेत्रों के भी यही हाल बनने लगे है इसके साथ ही अस्पताल के सामने ही बिजली केन्द्र मे भी पानी भर जाने से बिजली व्यवस्था सुचारु बनाने मे मंडल कर्मचारियों को जान जोखिम मे डालकर मशक्कत करनी पड रही है
Comments