सेल्फ मोटिवेशन और सेल्फ कंट्रोल से नई कार्य संस्कृति के साथ ईमानदारी से अपना अपना दायित्व निभाएं - प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी



आर्ट एवं कॉमर्स अग्रणी कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी ने ग्रहण किया नया पदभार 



सागर / शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (नोडल) के नए प्राचार्य के रूप में डॉ जीपी चौधरी की पदस्थापना की गई है। वर्तमान में वे उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक का भी कार्यभार देख रहे हैं। इस संबंध में आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। उक्त आदेश मिलते ही उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है तथा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ की बैठक भी ली।

         आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आज मंगलवार को आदेश जारी करते हुए विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ जीपी चौधरी को वर्तमान दायित्वों के साथ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में भी कार्य करने को निर्देशित किया है।

         नवनियुक्त प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी ने विभाग के ओएसडी डॉ नीरज दुबे के साथ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी) पहुंचकर अपना नवीन प्रभार ग्रहण कर लिया है। महाविद्यालय पहुंचने पर ओएसडी डॉ नीरज दुबे के साथ ही महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉ इमराना सिद्दीकी, डॉ संदीप सबलोक, डॉ अभिलाषा जैन, डॉ संदीप तिवारी तथा कार्यालय सहायक प्रवीण पाण्डेय ने गुलदस्ता भेंट कर महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया। 

पदभार ग्रहण करने के बाद प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी ने महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ की अलग-अलग बैठक ली। बैठक का संचालन ओएसडी डॉ नीरज दुबे ने किया इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ संजीव दुबे भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

          बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से यह महाविद्यालय अपने नाम के अनुरूप शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए नई उपलब्धियों को हासिल करेगा। उन्होंने महाविद्यालय में सेल्फ मोटिवेशन और सेल्फ कंट्रोल के माध्यम से एक नई कार्य संस्कृति के साथ सभी को ईमानदारी से अपना अपना दायित्व निभाने की अपेक्षा व्यक्त की। महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ अमर कुमार जैन ने उनका अभिनंदन करते हुए सहयोगपूर्ण माहौल के साथ महाविद्यालय की गतिविधियों के सुचारू संचालन का भरोसा दिलाया। बैठक के पहले प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी ने महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कर विभिन्न विभागों के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ का परिचय प्राप्त करते हुए विभागों का निरीक्षण भी किया।


               

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल