नगर निगम कर्मचारी को युवती ने सरेआम जड़ा थप्पड़, अतिक्रमण हटाने पर हुआ था विवाद
इंदौर।विजयनगर थाना क्षेत्र में इंदौर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान नगर निगम स्टाफ की एक युवती से बहस हो गई. विवाद बढ़ने पर युवती ने कर्मचारी को तमाचा जड दिया. कर्मी की शिकायत पर युवती के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. ये घटना मेघदूत चौपाटी के पास की है. यहां सड़क पर भी दुकानें सज गई हैं. अतिक्रमण से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद बढ़ा
मेघदूत के पास रोड पर लगी दुकानों को हटाने के लिए नगर निगम का रिमूवल दस्ता पहुंचा. जब निगम कर्मियों ने एक गुमटी को हटाने की कोशिश की तो युवती ने नाराज हो गई. युवती ने निगम कर्मचारियों से बदसलूकी शुरू कर दी. युवती द्वारा तमाचा मारने की घटना वीडियो में कैद हो गई. वहीं, युवती का कहना है कि निगम कर्मी उससे बदसलूकी कर रहा था. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.
यह है मामला
निगमकर्मी मेघदूत गार्डन के सामने चौपाटी पर अवैध गुमटियां हटाने गए थे। इससे पहले अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, स्वास्थ अधिकारी करमेन्द्र जांगिड, मनोहर गौर, राहुल गौर के साथ औचक निरीक्षण पर पहुंचे।
वरिष्ठ अफसरों ने खाने-पीने की दुकान पर कार्रवाई के मौखिक आदेश दिए थे। इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई। खाने की दुकानों के अलावा यहां आर्टिफिशयल ज्वेलरी शॉप का सामान जब्त किया गया। इस दौरान लेडी ल्युक्स शॉप पर पहुंचे तो यहां रिषिका अर्गल नामक युवती अमले से विवाद करने लगी। वह मारपीट पर उतारू हो गई और हाथापाई हो गई। अफसरों के निर्देश पर देवकरण ने पुलिस से शिकायत की।