कमरे में दुपट्टे से लिपटी बहन, चेयर में भाई, रक्षाबंधन से पहले भोपाल में आखिर क्या
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक घर से भाई-बहन के शव फांसी पर लटके मिलने से सनसनी फैल गई। घटना शहर के कोलार इलाके के क्वालिटी होम्स का है जहां घर में भाई-बहन के शव मिले हैं। बताया गया है कि दोनों की मां का देहांत करीब तीन महीने पहले ही हुआ था और घटना के वक्त बुजुर्ग पिता भी किसी काम से घर से बाहर गए थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भाई-बहन के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
घर में भाई-बहन की लाश मिलने से मचा हड़कंप
भोपाल के कोलार थाना इलाके के क्वालिटी होम्स में 55 साल के पंकज और उसकी 48 साल की दिव्यांग बहन सुनीता के शव घर में फांसी पर लटके मिले हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि पंकज पेंटिंग का काम करता था और उसकी मां का तीन महीने पहले ही निधन हुआ था। मां के निधन के बाद से पंकज डिप्रेशन में था और आज उसकी लाश घर की पहली मंजिल के कमरे में फांसी पर लटकी मिली है जबकि दिव्यांग बहन सुनीता घर के किचन में फांसी पर लटकी हुई थी।
पहले हत्या फिर आत्महत्या
पंकज और सुनीता के साथ घर में उनके 85 साल के बुजुर्ग पिता भी रहते हैं जो घर से बाहर गए हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि शायद भाई पंकज ने पहले दिव्यांग बहन सुनीता की हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।