घेराव तथा विरोध प्रदर्शन के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता, पूर्व पार्षद अमित शर्मा प्रभारी नियुक्त
सागर/ आगामी 12 अगस्त को कांग्रेस द्वारा किए जाने वाले कलेक्ट्रेट के घेराव तथा विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता तथा भोपाल के पूर्व पार्षद अमित शर्मा को विरोध प्रदर्शन का प्रभारी नियुक्त किया है।
विरोध प्रदर्शन के लिए प्रभारी बनाए गए भोपाल के तेज तर्रार नेता अमित शर्मा को एनएसयूआई व युवा कांग्रेस समेत प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व भोपाल नगर निगम का पार्षद रहने के नाते लंबा संगठनात्मक अनुभव है। उनके इस अनुभव का लाभ उठाते हुए आगामी विरोध प्रदर्शन में आम जनता, विभिन्न व्यावसायिक व सामाजिक संगठनों, पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओ, सभी मोर्चा संगठनो, विभागों तथा प्रकोष्ठों के मध्य समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें यहाँ भेजा जा रहा है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तथा संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए उन्हें तत्काल अपने प्रभार क्षेत्र पहुंचकर सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करने की अपेक्षा व्यक्ति की है। पीएससी द्वारा नियुक्त प्रभारी अमित शर्मा रविवार 11 अगस्त को सागर पहुंचकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर संबंधित रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी को सौपेंगे।