जिले के प्रभारी मंत्री पंवार ने छात्र-छात्राओं के साथ किया मध्यान्ह भोजन
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री तथा मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री नारायण सिंह पंवार स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपरांत रायसेन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद कर शैक्षणिक गतिविधियों की भी जानकारी ली प्रभारी मंत्री पंवार सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा कलेक्टर अरविंद दुबे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया तथा अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन किया