इंजीनियर संजीव सक्सेना के नेतृत्व में रक्षाबंधन पर मातृभूमि सेवा संगठन द्वारा आयोजित निशुल्क मेहंदी उत्सव में हजारों माताओं-बहनों ने रचाई मेंहदी
________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
_________________________
भोपाल: मातृभूमि सेवा संगठन के संरक्षक इंजीनियर संजीव सक्सेना और इंजीनियर प्रवीण सक्सेना द्वारा रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 18 अगस्त को दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निशुल्क मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया। दिन भर चले इस शिविर में हजारों माताओं और बहनों ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई।
संजीव सक्सेना ने बताया कि यह उत्सव विगत 18 वर्षों से राखी और करवा चौथ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव हेतु प्रशिक्षित कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है, जो आकर्षक डिज़ाइन और पैटर्न वाली मेहंदी लगाते हैं। श्री सक्सेना ने कहा कि त्योहारों के अवसर पर माताएं और बहनें बाजार में मेहंदी लगवाने के लिए परेशान होती हैं, और ब्यूटी पार्लर में उनसे अधिक पैसे वसूले जाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी माताओं और बहनों के हाथों में मेहंदी हो और वे पूरे उल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाएं, इसी उद्देश्य से इस मेहंदी कैंप का आयोजन किया गया था।
Comments