प्राकृतिक सौंदर्य की मिसाल है सांची विधानसभा क्षेत्र वैसे गुलगांव रोड पर बहने वाला झरना
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर अनेक प्राकृतिक सौंदर्य मिसाल देखने को मिलती है जिसमें से एक प्राकृतिक सांची है यहाँ प्राकृतिक झरनों की कमी नही है अनेकों पहाड़ों पर ऐसे झरनों से कलकल की ध्वनि गूंजती रहती है तथा दूधिया पानी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है इसलिए झरनों की प्राकृतिक सौंदर्यता निहारने लोगों का जमघट लगा रहता है यहाँ पहाड़ों पर बारिश मे बहने वाले झरने प्राकृतिक सुंदरता की छटा बिखेरते दिखाई देते हैं पहाड़ों पर बहने वाले झरने काले पत्थरों के बीच कलकल की आवाज करते दुधिया पानी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं ऐसा ही एक झरना सांची से मात्र एक किमी की दूरी पर स्थित गुलगांव रोड पर पहाड़ पर बहता है बारिश के दिनो मे तेज बारिश होते ही यह झरना बहना शुरू हो जाता है काले पत्थर के बीच सफेद दूधिया पानी बहने से यह झरना लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है इसीलिए इस झरने का आंनद उठाने आसपास क्षेत्र के महिला पुरुष बच्चे तो पहुचते ही हैं साथ ही विदिशा भोपाल तक से लोग इस झरने का आनंद उठाने पहुंच जाते है जिससे गुलगांव रोड पर दुपहिया चारपहिया वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है इतना ही नहीं लोग इस झरने पर पार्टियां करते भी दिखाई दे जाते हैं तथा इस झरने के पानी से नहाने का भी आनंद लेते हैं इस झरने पर सुबह से ही लोगों का पहुचने का सिलसिला शुरू हो जाता है जो देर शाम तक चलता रहता है लोग यहाँ पहुंच कर प्राकृतिक सौंदर्यता की छटा को निहारते हैं तथा प्रकृति की प्रशंसा करते नही थकते इस झरने पर जब अधिक भीड़ उमडती है तब सांची पुलिस को भी पहुंच कर व्यवस्था सम्हालनी पडती है
Comments