अराजक तत्वों ने करा दिया प्राथमिक विद्यालय में कबरिस्तान का निर्माण ,, उप जिला अधिकारी के संज्ञान में आते ही किया कार्यवाही
सुनील त्रिपाठी/गणेश अग्रहरि
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
कौशांबी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के असाढा पुलिस चौकी क्षेत्र के असाढा गांव में प्राथमिक विद्यालय के भीतर दबंगों ने जबरन अपने गुंडई के बल पर विद्यालय के भीतर कब्रिस्तान का निर्माण कर दिया । सूचना उप जिलाधिकारी मंझनपुर को जैसे ही मिली मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए विद्यालय के भीतर बने कब्रिस्तान को तत्काल मौके से हटवाया।
बड़े गजब की बात तो तब हो गई जब विद्यालय के बगल में पुलिस चौकी रातों दिन पहरा दे रही है इसके बावजूद भी अराजक तत्वों ने दो दिन विद्यालय बंद होने के कारण विद्यालय के भीतर अपनी भूमि को बताते हुए बिना किसी आदेश के बगैर विद्यालय के भीतर कब्रिस्तान का निर्माण कर दिया यह सूचना जैसे ही मंझनपुर के उप जिलाधिकारी आकाश सिंह को मिली उप जिलाधिकारी ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर राजस्व विभाग कर्मियों और पुलिस विभाग को आदेशित कर कब्रिस्तान को हटवाया हालांकि अभी तक अराजक तत्वों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है विद्यालय सरस्वती का स्थान होता है विद्यालय पर कि
Comments