निकली भव्य कांवड़ यात्रा नाचे भूत पिशाच
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन शहर में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी आज भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई जो शहर के पाटन देव हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर मुखर्जी नगर यशवंत नगर सागर भोपाल तिराहा महामाया चौक इंडियन चौराहे से होती हुई सोमेश्वर धाम पहुंची इस यात्रा में आगे आगे डीजे उसके पीछे भूत पिसाच नाचते हुए चल रहे थे और उसके पीछे थी कावड़ यात्रियों की टोली सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष कावड़ लेकर चल रहे थे
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांची विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता जमुना सेन सहित कई धर्मावलंबी जय महादेव जय भोले के नारे लगाते हुए चल रहे थे
इस कावड़ यात्रा का मुख्य आकर्षण था डुल दुल घोड़ी जहां इस घोड़ी पर सवार होकर जम कर नाच रहे थे वही तुरैय्या बजाकर भगवान महादेव का जयकारा कर रहे थे इस कावड़ यात्रा को हर वर्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वह वर्तमान विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका द्वारा भव्य रूप से कावड़ यात्रा रायसेन नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए सोमेश्वर धाम कावड़ यात्रा पहुंचती है इस यात्रा को जमुना सेन मध्य ग्रुप द्वारा द्वारा किया जाता है जो रायसेन नगर के लिए गर्व की बात है ऐसे ही नवरात्र में भी विश्व की सबसे लंबी सुंदरी का इतिहास भी रायसेन नगर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जमुना सेन मध्य ग्रुप के द्वारा ही है जो हर वर्ष नवरात्र में पंचमी को निकल जाती है साल भर में दो यात्राएं विशाल रूप से जमुना सेन द्वारा निकाली जाती है जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से अन्य जिलों से महिलाएं पुरुष बच्चे सम्मिलित होते हैं