अपर जिलाधिकारी ने नगर पालिका कोंच का किया औचक निरीक्षण,आवेदन पत्रों को रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए
सुनील शर्मा
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने आज नगर पालिका परिषद कोंच का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पवन किशोर मौर्य अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे। जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण आवेदन पत्रों के निरीक्षण से पाया गया कि कई आवेदन पत्र प्राप्त होने के उपरान्त रजिस्टर पर दर्ज नहीं किये गये है निर्देशित किया गया कि आवेदन पत्रों को रजिस्टर में अंकित कर समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। गृह कर, हाउस टेक्स रजिस्टर एवं नकल रजिस्टर का निरीक्षण किया गया नगर रजिस्टर में नकल एक सप्ताह में जारी होना पाया गया। राजस्व लिपिक पटल पर नामान्तरण पत्रावलियॉ के निरीक्षण से संज्ञानित हुआ कि नामान्तरण आदेश के लगभग 2-3 माह उपरान्त दर्ज किये जा रहे है जिस पर अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोई पत्रावली पर आदेश होने के उपरान्त अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। साथ ही वारिस के दृष्टिगत निर्देशित किया गया कि जल भराव के स्थल निन्हित करते हुए जल निकासी हेतु शहर में नाली/नाला की सफाई नियमित रूप से करायी जाये। अवगत कराया गया कि नया पटेल नगर नाला बनने हेतु प्रस्तावित किया गया है, जिसके निर्माण के उपरान्त वारिस के मौसम में जल भराव की स्थिति नहीं रहेगी। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कोंच को निर्देशित किया गया है कि स्वयं प्रत्येक कार्य दिवस में समय से उपस्थित रहकर जनसामान्य की शिकायत/आवेदन पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। जनसामान्य की सुविधा के दृष्टिगत नगर पालिका परिसर में पार्किंग की व्यवस्था कराये तथा अधिकारियों के दूरभाष नंम्बर बडे अक्षरों में लिखवाए जाये।