8.11.2024

शासकीय महाविद्यालय में सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम का शुभारंभ..


 

राजेश ठाकुर बुधनी ब्यूरो

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

विकासखंड बुधनी- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बुधनी की मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के सत्र 2024- 25 का शुभारंभ शासकीय महाविद्यालय बुधनी में किया गया। शुभारंभ अवसर पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा वक्तव्य प्रदान किया गया मुख्य वक्ता के रूप में  विनय यादव जी वरिष्ठ समाजसेवी भारतीय विद्या मंदिर स्कूल एवं नर्सिंग कॉलेज के संचालक द्वारा जीवन के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बनती है औ अपने द्वारा किए गए सामाजिक कार्यक्रम परिवर्तन लाते हैं। उद्यमिता के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं नेतृत्व के बारे में जानकारी दी, उन्होंने कहा सफलता की कहानी के पीछे आपकी अच्छी नियत, आपका हौसला और हार्ड वर्किंग मायने रखती है,  भानु यादव जी सेवानिवृत् सैनिक ने अपनी सेवा के क्षेत्र में अनुभव के बारे में बताया गया, एवं महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमान रवि कुमार जी ने कहा यह कोर्स सामाजिक नेतृत्व प्रदान करने वाला है,योद्धा फाउंडेशन के संचालक श्री पंकज जाटजी ,विकासखंड समन्वयक इंदर सिंह निकुंम जन अभियान परिषद द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, कार्यक्रम में , मेंटर्स आलोक यादव जी ,अभिषेक यादव ,रमाकांत चौहान, प्रिया बरेले ,विनीता यादव एवं नवांकुर संस्था से चैन सिंह कीर, राहुल गौर ,सोना दुबे, रूपेश पुरी ,सुनील गौर एवं समस्त एमएसडब्ल्यू बी एस डब्ल्यू की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे समस्त अतिथियों के माध्यम से एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया एवं हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया।



Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home