दो माह से किशोरी के साथ युवक करता रहा दुष्कर्म , मां ने शिकायती पत्र देकर पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार
सुनील त्रिपाठी/गणेश अग्रहरि
प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस
कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को करीब दो माह पूर्व रक्सवारा गांव का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। इसके बाद आरोपी उसे एक बाग में बंधक बनाकर रह रहा है। किशोरी की मां ने युवक पर दो माह से बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में शिकायती पत्र दिया है।
करारी इलाके के एक गांव की महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी को रक्सवारा गांव का एक युवक 5 जून को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। लोकलाज वश परिजन उसे खोजते रहे। जानकारी होने पर रविवार को आरोपी युवक के बाग में पहुंची तो देखा कि युवक व उसके पिता ने बाग में ही बने घर में बेटी को बंधक बनाकर रखे हुए है। आरोप है कि आरोपी युवक बेटी के साथ जबरन दुराचार कर रहा है। आरोप लगाया कि जब बेटी को वापस मांगा तो युवक और उसके पिता ने गाली गलौज कर उसके साथ हाथापाई किया। इसके बाद दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से कर इंसाफ की गुहार लगाई है।