'पुराना वक्फ कानून कांग्रेस का पाप' : मोहसिन रजा ने किया वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का स्वागत

 


भारतीय जनता पार्टी के मुस्लिम चेहरे और यूपी सरकार में मंत्री रहे मोहसिन रजा ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम इस बिल का स्वागत करते हैं, पुराना वक्फ कानून कांग्रेस का पाप था। मोहसिन रजा ने कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान बनवाने के बाद "वक्फीस्तान" बनवाने की तैयारी की थी, जिसे समय रहते मोदी सरकार ने ध्वस्त करने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहसिन रजा उत्तर प्रदेश सरकार में वक्फ मंत्री भी रह चुके हैं।

मोहसिन रजा ने कहा कि 1995 के वक्फ एक्ट और 2013 के संशोधन में जो बदलाव लाया जा रहा है वह देश हित में और जनहित में है। पुराना वक्फ कानून कांग्रेस की एक सोची समझी साजिश थी। इसके तहत उसने वक्फ बोर्ड को जो अधिकार दिए थे उन अधिकारों के माध्यम से देश भर में संपत्तियां अर्जित की गईं। पूरे देश के अंदर तमाम वह वक्फ संपत्तियां भी जो वक्फ के दायरे में नहीं आती थी उन्हें भी वक्फ बोर्ड ने हासिल कर लिया। महज एक दशक में यह संपत्तियां चार लाख एकड़ से आठ लाख एकड़ हो गईं

मुस्लिम विरोधी नहीं है बिल’

वहीं, सरकार का हिस्सा जनता दल ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम विरोधी नहीं है और इसे सिर्फ वक्फ संस्थाओं के कामकाज में पारदर्शिता के लिए लाया गया है. जद(यू) के नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लोकसभा में कहा, कई (विपक्षी) सदस्यों की बातों से लग रहा है कि यह विधेयक मुसलमान विरोधी है. यह कैसे मुसलमान विरोधी है? उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने मंदिरों की बात की है, लेकिन मंदिर और संस्था में अंतर है.

ललन सिंह ने कहा कि मस्जिदों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. जद (यू) सांसद ने कहा, वक्फ संस्था को पारदर्शी बनाने के लिए यह संशोधन लाया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल