ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राइफल उठाकर एक के बाद एक लगाए निशाने,,मनु भाकर के नाम पर एकेडमी का उद्घाटन किया

 


ग्वालियर में सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे थे। उन्होंने ग्वालियर के एतिहासिक जीवाजी क्लब में इस बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली प्रसिद्ध शूटर मनु भाकर के नाम से बनी नवनिर्मित शूटिंग रेंज, क्रिकेट टर्फ़ व स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया।



इस दौरान केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ओलंपिक में गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली मनु भाकर को वीडियो कॉल शूटिंग रेंज दिखाई और बताया कि मैंने कितना सटीक निशाना लगाया है। सिंधिया ने शूटिंग रेंज में हाथ भी अजमाए। एयर राइफल शूटिंग में टारगेट को करीब से भी हिट किया है।


सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर केन्द्रीय दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कई धार्मिक आयोजनों मंे भाग लिया है। सबसे पहले वह कोटेश्वर मंदिर पहुंचे और उसके बाद गोपाल मंदिर यहां 100 करोड़ के गहनों से सजे राधा-कृष्ण के दर्शन कर आरती की थी। इसके बाद श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर यादव समाज द्वारा निकाला जाने वाला चल समारोह में भाग लिया। आखिर में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ऐतिहासिक जीवाजी क्लब में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर के नाम पर बने शूटिंग रेंज की आोपनिंग की है।

वीडियो कॉल कर मनु भाकर को दिखाया शूटिंग रेंज

बता दें केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शूटिंग रेंज का उद्घाटन करने के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली मनु भाकर को विडीओ कॉल लगाकर लम्बी बातचीत की। भरे मंच से केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मनु भाकर को बताया की आपके नाम पर एक नया शूटिंग रेंज ग्वालियर में स्थापित किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने मनु भाकर को खुद के द्वारा राइफल चला कर निशाना लगाने के बारे में बताया व अंत में मनु भाकर के माता पिता से भी बात 

की।


Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल