विभाजन विभीषिका दिवस पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन पार्षद श्री मति किरण सोनी ने कहा प्रदर्शनी का उद्देश्य उद्देश्य भारत और पाक विभाजन के कारण पीड़ा झेलने वाले परिवारों के संघर्ष और बलिदान को प्रकाश में लाना है


 अरुण कुमार शेंडे 

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

रायसेन के अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र रायसेन आरसेटी द्वारा विभाजन बिभिषका दिवस पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर नगरपालिका परिषद की पार्षद श्रीमती किरण सोनी लीड बैंक आफिसर एलडी सोनी आरसेटी के डायरेक्टर राकेश कुमार भी उपस्थित थे नगरपालिका परिषद की पार्षद श्रीमती किरण सोनी ने कहा भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बताया था कि आज से प्रतिवर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत और पाक विभाजन के कारण पीड़ा झेलने वाले परिवारों के संघर्ष और बलिदान को प्रकाश में लाना है उन्होंने कहा की इस दिन को इस रूप में मनाए जाने का एक और बहुत ही आवश्यक उद्देश्य है वो उद्देश्य हमारे भावी पीढ़ियों को इस विभाजन के कारण होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराना है ताकि वे भविष्य में इस देश की एकता और अखंडता को सुरक्षित रख पाएं विभाजन के कारण फैली नफरत और हिंसा के विरूद्ध एकता और सद्भावना का संदेश आने वाले दिनों में भी लोगों को देते रहें। श्रीमती सोनी ने कहा की 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी से एक दिन पहले हुए भारत के विभाजन और उस त्रासदी में मारे गए एवं पीड़ित लाखों लोगों की याद में भाजपा 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मना रही है 1857 से 1947 तक हिंदुस्तान के कई टुकड़े हुए और इस तरह बन गए सात नए देश 1947 में बना पाकिस्तान भारतवर्ष का पिछले 2500 सालों में एक तरह से 24वां विभाजन था इसका उद्देश्य भारतीयों को सामाजिक विभाजन वैमनस्य को दूर करने तथा एकता सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तीकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता की याद दिलाना है इस अवसर पर स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र रायसेन द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण की छात्राओं से भी चर्चा की

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल