Featured Post

एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Image
  Amit Shah: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में गृह मंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह से वन नेशन-वन इलेक्शन पर सवाल पूछा गया. अमित शाह ने कहा कि इसी सरकार के कार्यकाल में वन नेशन-वन इलेक्शन का बिल लाया जाएगा.  अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राजग सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही वन नेशन-वन इलेक्शन को लागू करेगी. अमित शाह ने कहा, 'हमारी योजना इस सरकार के कार्यकाल के दौरान ही 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की व्यवस्था लागू करने की है.' प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे पीएम मोदी ने की थी जोरदार वकालत पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की जोरदार वकालत की थी और कहा था कि बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न हो रही है. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा था, 'देश को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए आगे आना होगा. 'एक राष्ट्

माेहन यादव का ऐलान: थानों से हटेगी विमुक्त समाज के अपराधियों की सूची, कहा-अंतिम संस्कार का बदलें तरीका

 


 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को रविंद्र भवन में विमुक्त दिवस पर हुए कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम मोहन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। घुमंतू और अर्ध-घुमंतू कल्याण विभाग की प्रदर्शनी भी देखी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कई बड़े ऐलान किए। सीएम ने कहा कि थानों में विमुक्त समाज के लोगों को अपराधी बताकर, जो सूची लगाई गई है, वो हटवा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि थाना में समाज का नाम लिखने की परंपरा खत्म होगी। समाज के किसी व्यक्ति के अपराध करने पर समाज का ही थाना में नाम लिख दिया जाता था। घुमक्कड़ जनजाति की जनगणना में मूल स्थान लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि खास पिछड़ी जातियों के लिए खास योजना बनाई जाएगी , अंतिम संस्कार के लिए जरूरत के हिसाब से स्थान सुनिश्चित होगा। सीएम मोहन ने कहा कि समय के साथ हमारे समाज को भी अपडेट होना पड़ेगा। समाधि प्रथा के बजाय अंतिम संस्कार हो, कच्चे मकान से पक्के मकान में आना होगा। समाज के युवाओं को अग्निवीर में भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ कला के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।आंगनबाड़ी जैसी सुविधाएं भी सबको मिलेंगी। 

कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर और मध्यप्रदेश राज्य विमुक्त, घुमंतु और अर्द्ध घुमंतु जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा विषेश अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सीएम ने की ये घोषणाएं

थानों में विमुक्त समाज के लोगों को अपराधी बताकर, जो सूची लगाई गई है, वो हटवा दी जाएगी।

प्रमाणपत्र जारी करके जनगणना की जाएगी। जाति प्रमाणपत्र के लिए मूल स्थान को प्राथमिकता दी जाएगी।

विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ वर्ग में, जो जाति शामिल नहीं हैं, उन जातियों को भी इसके दायरे में लाया जाएगा।

इन खास पिछड़ी जातियों के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी।

श्मशान की कमी को पूरा किया जाएगा।

पुलिस, सेना, अग्निवीर के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था इस समाज के युवक-युवतियों के लिए की जाएगी।

मांगलिक भवन के लिए 20 लाख रुपए देंगे।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल